• Font Size: A-AA+
skill-india
skill-india
       

REGIONAL DIRECTOR OF SKILL DEVLOPMENT &  ENTREPRENEURSHIP

     To ensure effective integrated development and monitoring of Skill Training and Apprenticeship training at state level, the Ministry of Skill Development and Entrepreneurship, Government of India has decided to set up REGIONAL DIRECTORATE OF SKILL DEVELOPMENT AND ENTREPRENEURSHIP (RDSDE) for each State / UT.

       Accordingly, for the state of Jharkhand, RDSDE has been established since December 2018. The existing Central Field Institutes viz; National Skill Training Institute, Jamshedpur has become an integrated subordinate formation under this RDSDEs. Head of RDSDE is known as "Regional Director". RDSDE, Ranchi, Jharkhand is the attached Office of the Ministry of Skill Development & Entrepreneurship. The Regional Director of RDSDE, Jharkhand is also designated as Regional Apprenticeship Advisor in terms of Section 27 of the Apprentices Act, 1961.

       Function entrusted on RDSDE, Jharkhand include supervision of apprentice activities, Skill Development in 24 district affected by LWE, promotion of apprentices under Strive Scheme, National Apprentice Promotion scheme and supervision of NSTI Jamshedpur. NSTI(W)-Ranchi is proposed to be set up in Ranchi district. All central establishments under the Jurisdictions of RDSDE Jharkhand include Industry, Establishment, Educational Institute, Banks, Hospitals, etc.

      RDSDE Jharkhand is the convener for Sectoral Trade Course Committee (STCC) for the Iron and Steel sector. The committee is represented by state officials and members for major industries like TATA Steel, SAIL and Bokaro Steel Plant.

 

APPRENTICESHIP AWARENESS WORKSHOP Godda

झारखंड राज्य के गोड्डा जिले में स्थित  M/S Adani Power Jharkhand Ltd. के ऑडिटोरियम / कांफ्रेंस हॉल में राष्ट्रीय शिक्षुता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया

दिनांक-20.12.2023 को M/s Adani Power Jharkhand Ltd. Godda में RDSDE भारत सरकार के क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उधमशिलता निदेशालय झारखंड के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षुता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें Adani Power, गोड्डा, का काफी सहयोग रहा। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि माननीय श्री मौन प्रकाश आईएफएस, डी. एफ. ओ तथा समाननीयअतिथि श्री प्रसून कुमार चक्रवर्ती वाइस प्रेसिडेंट एंड हेड ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस, गोड्डा एवं बी. के. सिंघा, क्षेत्रीय निदेशक, आर. डी. एस. डी. ई. झारखंड मंच पर उपस्थित रहे ।

इस कार्यशाला में, श्री पी.के. मडावी, उप निदेशक, श्री हिमांशु(IES), सहायक निदेशक क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता निदेशालय, झारखंड, के द्वारा अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के आधारों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, जिसमें उन्होंने विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों व विभागों के अधिकारियों को योजना के विभिन्न प्रावधानों व मिलने वाले लाभों के बारे में जागरूक किया।
 कार्यशाला में विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी , विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भाग लिए I इस कार्यशाला को सफल बनाने में,  अडानी पावर की टीम  ,आर डी एस डी ई,  झारखंड की टीम  , एवं वहां पहुंचे सभी अतिथि गण (सरकारी/ गैर सरकारी प्रतिष्ठान, सी पी एस यू इस्टैब्लिशमेंट, एस पी एस यू इस्टैब्लिशमेंट, थर्ड पार्टी एग्रीगेटर, एनजीओ, एन एस डी सी, अप्रेंटिस, सेक्टर स्किल काउंसिल, राजकीय आई.टी.आई सुंदर पहाड़ी गोंडा के प्रशिक्षणार्थीआदि) का काफी योगदान रहा। अर्थात इनके सहयोग से ही राष्ट्रीय शिक्षुता जागरूकता कार्यशाला (नेशनल अप्रेंटिसशिप अवेयरनेस वर्कशॉप) सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।

d

  APPRENTICESHIP AWARENESS WORKSHOP PALAMU

राष्ट्रीय शिक्षुता (अप्रेंटिसशिप) पर, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मेदिनीनगर डालटेनगंज में  जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई  (04.07.2023 )

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  अमरपाली प्रोजेक्ट सीसीएल  तंडवा, झारखंड के डी जी एम  श्री एस. के. जी सहारे रहे।

 इसमें विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि,अधिकारी कर्मचारी, सरकारी अधिकारी, शिक्षाविद, जिला प्रशासन, कौशल विकास मिशन और अन्य प्राथमिक हितधारकों के प्रतिनिधि शामिल हुए , शामिल हुए।

 

          APPRENTICESHIP CONCLAVE

कौशल विकास और उद्यमिता के क्षेत्रीय निदेशालय, झारखंड भारतीय प्रबंधन संस्थान रांची के सहयोग से 3 मई 2023 को IIM रांची में 'अनलॉकिंग द पोटेंशियल ऑफ झारखंड थ्रू अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग' विषय पर एक दिवसीय संवाद आयोजित किया गया

संवाद में विभिन्न उद्योगों (सीएसआर प्रमुख, विशेषज्ञ), सरकारी अधिकारी, शिक्षाविद, जिला प्रशासन, कौशल विकास मिशन और अन्य प्राथमिक हितधारकों के प्रतिनिधि शामिल हुए , सभी प्रमुख हितधारकों को संभावित समाधान खोजने और संभावित सहयोग के माध्यम से क्षमता को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि   झारखंड के गवर्नर श्री सीपी राधाकृष्णन  जी भी शामिल हुए 

 

Apprenticeship Conclave

 

 

APPRENTICESHIP AWARENESS WORKSHOP JAMSHEDPUR

राष्ट्रीय शिक्षुता (अप्रेंटिसशिप) पर, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जमशेदपुर      में  जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई  (19.04.2023 & 20.04.2023)

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जमशेदपुर में क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता निर्देशायालय झारखण्ड की ओर से राष्ट्रीय शिक्षुता (अप्रेंटिसशिप)जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि,अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।

You Tube Link:- https://youtu.be/9yp0B-SL74c

Workshop

APPRENTICESHIP AWARENESS WORKSHOP DHANBAD 

राष्ट्रीय शिक्षुता (अप्रेंटिसशिप) पर धनबाद  में आयोजित की गई जागरूकता कार्यशाला (27.02.2023) 

सामुदायिक भवन, कोयलानगर में क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता निर्देशायालय झारखण्ड की ओर से राष्ट्रीय शिक्षुता (अप्रेंटिसशिप)जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि,अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।

You Tube link :- https://youtu.be/uihCPMNGyQM

Awareness Workshop on Apprenticeship Training 27/02/2023

 

 

           APPRENTICESHIP AWARENESS WORKSHOP RANCHI    

  • राष्ट्रीय शिक्षुता (अप्रेंटिसशिप) पर रांची  में आयोजित की गई जागरूकता कार्यशाला (01.02.2023)-

    कोयल हॉल, STC, CMPDIL, कांके रोड, रांची  में क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता निर्देशायालय झारखण्ड की ओर से राष्ट्रीय शिक्षुता (अप्रेंटिसशिप)जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि,अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।

Awareness Workshop on Apprenticeship Training 01/02/2023
  •  

Schemes

Officers & Staff

Photo Gallery

E-Learning

Digital PLatform

Address


Contact details

Email : rdsde-jhr-msde@gov.in

RDSDE, Jharkhand

 


Location


Visitors

  • Total Visitors: 1495766
  • Your IP: 66.249.79.137